

नई दिल्ली : फिल्म अता पता लापता बनाने के लिए राजपाल यादव ने साल 2010 में मुंबई में सेट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। अब उस लोन को नहीं चुकाने की वजह से बैंक ने अपने अधिकारियों को भेजकर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मौजूद राजपाल यादव के करोड़ों रुपये के घर को सीज कर दिया है। आपको बता दें कि एक्टर राजपाल यादव ने साल 2012 में एक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म का नाम है 'अता पता लापता'। इस फिल्म को बनाने के लिए राजपाल यादव ने उस वक्त मुंबई में मौजूद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से करीब पांच करोड़ रुपये का लोन लिया था। पर राजपाल बैंक के उस कर्ज़ को अब तक नही लौटा पाए, जिसके बाद बैंक ने अब उनके शाहजहांपुर के घर को सीज कर दिया है।
बैंक ने सीज कर लगाया अपना बोर्ड…