

छत्रपति संभाजीनगर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर का दौरा करेंगे, जहां वह राजपूत योद्धा राजा महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बताया गया कि सिंह शाम लगभग साढ़े चार बजे चिकलथाना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्री शाम पांच बजे सिडको के कनॉट प्लेस में 16वीं सदी के मेवाड़ शासक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शाम छह बजे उनका एक होटल में रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह शाम लगभग सात बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।