वह दिन दूर नहीं जब पीओके के लोग खुद भारत का हिस्सा बनेंगे : राजनाथ

‘पाकिस्तान के साथ संभावित वार्ता केवल आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही होगी’
29051-pti05_29_2025_000061b
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को नयी दिल्ली में सीआईआई समिट में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और सीआईआई प्रमुख संजीव पुरी के साथ-
Published on

नयी दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग भारतीय परिवार का हिस्सा हैं और वह दिन दूर नहीं जब वे अंतरात्मा की आवाज सुनकर खुद भारत की मुख्यधारा में लौट आयेंगे। रक्षामंत्री ने पाकिस्तान के प्रति भारत के नीतिगत दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि कि भारत ने आतंकवाद के प्रति अपनी रणनीति और प्रतिक्रिया को ‘नये सिरे से तैयार और परिभाषित’ किया है तथा पाकिस्तान के साथ संभावित वार्ता केवल आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही होगी।

पीओके के अधिकतर लोगों का भारत के साथ ‘गहरा जुड़ाव’

रक्षामंत्री ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘बिजनेस समिट’ में अपने संबोधन में पीओके के लोगों तक पहुंचने का व्यापक प्रयास किया और कहा कि भारत उन्हें अपने ‘अपने’ परिवार का हिस्सा मानता है। सिंह ने कहा कि पीओके के अधिकतर लोग भारत के साथ ‘गहरा जुड़ाव’ महसूस करते हैं और केवल कुछ ही लोग ‘गुमराह’ हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है और हमारा मानना है कि प्रेम, एकता और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए वह दिन दूर नहीं जब हमारा अपना हिस्सा पीओके वापस लौटेगा और कहेगा, मैं भारत हूं, मैं वापस आ गया हूं।

‘आतंकवाद का कारोबार मुनाफा देने वाला नहीं, भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’

पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए सिंह ने यह भी कहा कि आतंकवाद का कारोबार मुनाफा देने वाला नहीं है बल्कि इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी तथा पाकिस्तान को अब इसका एहसास हो गया है। इससे तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के युवाओं को आगे आकर पाकिस्तान को ‘आतंकवाद की बीमारी से मुक्त’ कराना है। रक्षामंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए ‘मेक-इन-इंडिया’ को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान स्वदेशी प्रणालियों के उपयोग ने यह साबित कर दिया है कि भारत में दुश्मन के किसी भी कवच को भेदने की ताकत है। उन्होंने कहा कि हमने आतंकियों के ठिकानों और फिर सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। हम और भी बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन हमने शक्ति और संयम के समन्वय का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

रक्षा निर्यात 23,500 करोड़ के रिकॉर्ड आंकड़े पर पहुंचा

सिंह ने अपने संबोधन में भारत की घरेलू रक्षा क्षमताओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारत का रक्षा निर्यात 1000 करोड़ रुपये से भी कम था लेकिन अब यह 23,500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आंकड़े पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आज यह साबित हो गया है कि रक्षा में ‘मेक-इन-इंडिया’ भारत की सुरक्षा और समृद्धि दोनों के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज हम सिर्फ लड़ाकू विमान या मिसाइल प्रणाली ही तैयार नहीं कर रहे हैं बल्कि हम नये जमाने की युद्ध तकनीक की भी तैयारी कर रहे हैं। सिंह ने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की भारत की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में भी बात की।

रक्षा परियोजनाओं में निजी क्षेत्र को भी मौका

रक्षा मंत्रालय ने इस सप्ताह विमान के डिजाइन और उत्पादन के लिए ‘निष्पादन मॉडल’ को मंजूरी दे दी है। सिंह ने कहा कि उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) के ‘निष्पादन मॉडल’ के माध्यम से निजी क्षेत्र को पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के साथ परियोजना में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि एएमसीए परियोजना के तहत पांच प्रोटोटाइप विकसित करने की योजना है, जिसके बाद शृंखलाबद्ध उत्पादन किया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in