राजकोट वनडेः भारत की सधी हुई शुरुआत, रोहित शर्मा के बाद गिल भी आउट

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
राजकोट वनडेः भारत की सधी हुई शुरुआत,  रोहित शर्मा के बाद गिल भी आउट
Ravi Choudhary
Published on

राजकोटः न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को अंतिम एकादश में शामिल किया है। न्यूजीलैंड ने जेडन लेनोक्स को वनडे में पदार्पण का मौका दिया है। बाएं हाथ के इस स्पिनर को आदित्य अशोक की जगह टीम में लिया गया है। भारत पहला मैच जीत कर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

भारत ने इस मैच में सधी हुई शुरुआत की है। यहां तक कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी को देखते हुए विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा भी बहुत संभल कर खेलते हुए दिखाई दिये। पहली बार ऐसा देखने को मिला कि 10 गेंद खेलने के बाद भी रोहित का खाता नहीं खुला था। बहरहाल भारत ने 11 ओवरों में 64 रन बना लिये हैं। बारहवें ओवर तक दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पिच पर मौजूद रहें। तेरहवें ओवर में रोहित कैच आउट हो गये। उन्होंने 38 गेंदों पर 24 रन बनाये।

गिल और विराट कोहली ने मिलकर टीम का स्कोर जब 91 तक पहुंचाया, तभी गिल 56 के निजी स्कोर पर आउट हो गये। अब कोहली और श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं और भारत का स्कोर 18 ओवर में 102 रन हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in