

नई दिल्ली - बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। साल 2022 में बीसीसीआई की कमान संभालने वाले बिन्नी अब अपना पद छोड़ सकते हैं। दरअसल, 19 जुलाई को वह 70 साल के हो जाएंगे, और बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, 70 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद किसी भी पदाधिकारी को पद छोड़ना होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिन्नी का कार्यकाल खत्म हो सकता है। अब सवाल उठ रहा है कि उनके बाद बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा। इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, और इस रेस में बीसीसीआई के मौजूदा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला सबसे आगे बताए जा रहे हैं। उन्हें अगला अध्यक्ष बनाए जाने की प्रबल संभावना है।
BCCI के अंतरिम अध्यक्ष बनेंगे Rajeev Shukla
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जुलाई में कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी 19 जुलाई को 70 साल के हो जाएंगे, और बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, इस उम्र के बाद पद पर बने रहना संभव नहीं होता। ऐसे में 65 वर्षीय राजीव शुक्ला को अगले तीन महीनों के लिए अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सितंबर में बीसीसीआई की सालाना आम बैठक (AGM) होनी है, और उसी दौरान राजीव शुक्ला 66 साल के हो जाएंगे। वह तब पूर्णकालिक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। जब तक नया अध्यक्ष नहीं चुना जाता, शुक्ला अंतरिम रूप से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। गौरतलब है कि रोजर बिन्नी अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे। उन्होंने सौरव गांगुली की जगह ली थी और अब उनका तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
Roger Binny के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन
रोजर बिन्नी के अध्यक्ष रहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने दो महत्वपूर्ण सफेद गेंद वाले खिताब अपने नाम किए—एक था आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और दूसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी। इसके अलावा, उनके कार्यकाल में महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत हुई, जो महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम माना गया। बिन्नी ने घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए भी कई अहम फैसले लिए। उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में भागीदारी को प्रोत्साहित किया और घरेलू क्रिकेटर्स की सैलरी बढ़ाने जैसे सुधार लागू किए। खिलाड़ी के तौर पर भी बिन्नी का करियर शानदार रहा है। वह भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रह चुके हैं और उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उन्होंने 47 विकेट लिए और 830 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 77 विकेट झटके और 629 रन बनाए। 1983 के विश्व कप में बिन्नी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट में भारत के प्रमुख गेंदबाज बने थे।