राजस्‍थान: बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Sanmarg

राजस्‍थान: बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

girl-falls-in-borewell

जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में एक दुःखद घटना हुई, जहां ढाई साल की एक बच्ची, नीरू गुर्जर, खेलते समय बोरवेल में गिर गई। प्रशासन ने उसे सुरक्षित निकालने के लिए तीन जेसीबी मशीनों की मदद से खुदाई शुरू कर दी है। पुलिस उपनिरीक्षक भरत लाल के अनुसार, यह घटना जोधपुरिया गांव में बुधवार शाम को हुई। बोरवेल की गहराई लगभग 20 फुट है। बचाव कार्य के लिए मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं, जिसमें तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर बोरवेल के आसपास की खुदाई के लिए लगाए गए हैं। साथ ही, चिकित्सक और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है। अधिकारियों ने कहा है कि हर संभव कोशिश की जा रही है ताकि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Visited 89 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर