अब भी राजस्‍थान जा सकती है प्लेऑफ में, जाने कैसे ?

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और टीम कुल 6 मुकाबले हार चुकी है
अब भी राजस्‍थान जा सकती है प्लेऑफ में, जाने कैसे ?
Published on

नई दिल्ली - आईपीएल 2025 में जहां दर्शकों को हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं रहा। शुरुआती तीन मैचों में कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण पूरी तरह फिट नहीं थे और केवल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे, ऐसे में रियान पराग ने टीम की कमान संभाली। संजू की वापसी के बाद भी टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा और परिणाम निराशाजनक ही रहे। अब तक टीम छह मुकाबले गंवा चुकी है, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की एक छोटी-सी उम्मीद अब भी बाकी है।

8वें नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स की टीम

आईपीएल 2025 में अब तक राजस्थान रॉयल्स ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में जीत मिली है जबकि 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास फिलहाल सिर्फ 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.633 है। इसी के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर बनी हुई है। इस सीजन में राजस्थान अभी तक एकमात्र टीम है, जिसने 6 मुकाबले गंवाए हैं।

जीतने होंगे बचे हुए सभी 6 मुकाबले

राजस्थान रॉयल्स के पास मौजूदा सीजन में अब भी 6 मैच बाकी हैं, और अगर टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे इन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी ताकि उसके कुल 16 अंक हो जाएं। साथ ही, टीम को अपने नेट रन रेट में भी सुधार लाना होगा, क्योंकि फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के 10-10 अंक हैं और इन तीनों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में राजस्थान के लिए स्थिति नेट रन रेट पर आकर अटक सकती है। इसलिए अब टीम को हर आने वाले मुकाबले में बड़े अंतर से जीतने की रणनीति बनानी होगी।

पिछले दो मैचों में करीबी अंतर से हारी है राजस्थान रॉयल्स की टीम

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद हार का सामना किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे, लेकिन मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी ने मैच को टाई करवा दिया। सुपर ओवर में राजस्थान केवल 11 रन बना सकी और मुकाबला हार गई।

इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी एक रोमांचक मैच में टीम महज 2 रनों से हार गई। इस मैच में भी आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन चाहिए थे, लेकिन आवेश खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लेकर LSG को जीत दिला दी। अगर राजस्थान इन दोनों करीबी मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती, तो प्लेऑफ की राह उसके लिए काफी आसान हो जाती।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in