राजा रघुवंशी हत्याकांड : नाले से बरामद हुई पिस्तौल, मेम्स की कार से 50 हजार रुपये भी मिले

प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स व इसी मामले से जुड़े 2 और लोगाें को 6 दिन की पुलिस रिमांड
trio_sonam-raj_kushwaha_and_raja
सोनम और राजा रघुवंशी के बीच में राज कुशवाहा
Published on

शिलांग : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस हत्याकांड में उपयोग की गई पिस्तौल बरामद कर ली है। राजा को गोली मारने के लिए राज कुशवाह द्वारा खरीदी इस पिस्टल को प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और ठेकेदार लोकेंद्र तोमर ने इंदौर शहर के एक नाले में फेंक दी थी। पुलिस को सिलोम की कार से 50 हजार रुपये भी मिले हैं।

इधर, मेघालय की एक अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स व इसी मामले से जुड़े 2 और लोगाें को 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। तीनों आरोपियों को सबूत छिपाने के आरोप में इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। मेघालय पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रविवार को प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया था, जिसने हत्या के आरोपियों में शामिल विशाल को फ्लैट किराये पर दिया था, जहां हत्या के बाद सोनम और राज रुके थे।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि अपराध के बाद आभूषण और अन्य सामग्रियों को भी उस फ्लैट पर ले जाया गया था। मध्य प्रदेश से दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in