

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : आदिसप्त ग्राम के असम रोड के किनारे 6 कट्ठा जमीन पर नेत्र रोग की चिकित्सा से संबंधित एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, रोटरी हुगली आई हॉस्पिटल खुलेगा। अस्पताल की 25वीं वर्षगांठ के द्वितीय दिन आयोजित कार्यक्रम में इस बात का फैसला लिया गया। इसमें रोटरी इंटरनेशनल क्लब के पूर्व अध्यक्ष शेखर मेहता, डॉक्टर रामेंदु होम चौधरी, विनोद खेतान, अध्यक्ष हीरालाल यादव और क्लब के प्रेसिडेंट देव कुमार मुखर्जी ने बैठक के बाद यह फैसला लिया।