बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान

मंगलवार को मूसलाधार बारिश से कोलकाता की सड़कों पर भारी जलजमाव
मंगलवार को मूसलाधार बारिश से कोलकाता की सड़कों पर भारी जलजमाव
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बीती रात तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण कोलकात के कई इलाके जलमग्न हो गए। आईएमडी ने सोमवार रात 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच 185.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। यह भारी बारिश एक निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण हुई और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के बारिश प्रभावित जिलों में बुधवार सुबह तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर को इसी तरह की एक और मौसमी प्रणाली बनने और क्षेत्र में बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि सोमवार रात तीन से चार बजे के बीच हर घंटे अधिकतम 98 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने स्पष्ट किया कि मानदंडों के अनुसार यह बादल फटने की घटना नहीं है। आईएमडी के अनुसार, 20 से 30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश को बादल फटना कहा जाता है।

कोलकाता की सड़कें जलमग्न
कोलकाता की सड़कें जलमग्न

कोलकाता में 251.4 मिलीमीटर की अत्यधिक भारी बारिश दर्ज : आईएमडी ने बताया कि महानगर में सोमवार रात 11:30 बजे से 2:30 बजे के बीच 48.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 12.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में कोलकाता में 251.4 मिलीमीटर की अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, इसी 24 घंटे की अवधि के दौरान निकटवर्ती साल्ट लेक क्षेत्र में 230 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार को पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों और उससे सटे उत्तरी ओडिशा व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है।

विधाननगर का नजारा
विधाननगर का नजारा

आईएमडी ने यह कहा : आईएमडी ने कहा कि 25 सितंबर को समुद्र के ऊपर एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि 27 सितंबर के आसपास इसके दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है।विभाग के अनुसार इन मौसम प्रणालियों को देखते हुए दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in