रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने सियालदह से एस्प्लेनेड तक मेट्रो सेवा शुरू करने की दी मंजूरी

कुछ स्थानों पर मामूली गड़बड़ियां, मगर मरम्मत होते ही इस रूट में चालू होगी मेट्रो
kolkata, metro, railway
Published on

सन्मार्ग संवादादता

कोलकाता : आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं! रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा सियालदह और बहूबाजार के बीच मेट्रो चलाने की अंतिम मंजूरी जारी कर दी गई है। परिणामस्वरूप, सियालदह से एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो सेवाएं शुरू करने में अब कोई बाधा नहीं रही। सूत्रों के अनुसार, कोलकाता मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जो कोलकाता मेट्रो और ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार है, को सोमवार रात को हरी झंडी मिल गई है। सियालदह से एस्प्लेनेड के बीच की दूरी 2.4 किलोमीटर है।

बार-बार आ रही बाधाओं के कारण बाधित हो जाता था काम

इस मेट्रो कार्य के कारण बहूबाजार के भूमिगत क्षेत्र में बार-बार बाधाएं आ रही थीं। भूस्खलन के कारण क्षेत्र के कई घरों में दरारें भी आ गयी थीं। सूत्रों के अनुसार बहूबाजार में 70 घर क्षतिग्रस्त हो गये थे। आम लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था। हालांकि इंजीनियरों ने उन्नत तकनीकी प्रौद्योगिकी और अत्यधिक सावधानी का उपयोग करते हुए बहूबाजार में भूमिगत मेट्रो का काम पूरा कर लिया।

रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने किया था निरीक्षण

पिछले रविवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने सियालदह से एस्प्लेनेड तक मेट्रो लाइन का निरीक्षण किया। फिर उस सेक्शन में दो मेट्रो रेक में एक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से और दूसरा 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया गया। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने दो सफल रेकों के पास होने के बाद निरीक्षण पर संतोष व्यक्त किया। हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर मामूली गड़बड़ियां हैं, मगर मरम्मत होते ही सियालदह से एस्प्लेनेड तक मेट्रो लाइन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी। मेट्रो अधिकारियों को उम्मीद है कि उद्घाटन के लिए रेल मंत्री की मंजूरी अगले कुछ हफ्तों में मिल जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in