मिदनापुर में रेलवे की जमीन खाली करने के लिए जारी किया गया नोटिस

मिदनापुर में रेलवे की जमीन खाली करने के लिए जारी किया गया नोटिस
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में पुरी गेट के बाद अब रेलवे प्रशासन की ओर से मिदनापुर स्टेशन के निकट रेलवे की जमीन पर रहने वाले कई परिवारों को घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। मिदनापुर स्टेशन के निकट स्थित भुइयांपाड़ा इलाके मे रेलवे की जमीन पर घर बनाकर सैकड़ों लोग लंबे अरसे से निवास कर रहे है। इधर रेलवे प्रशासन की ओर से मिदनापुर स्टेशन और आस-पास के इलाके में अमृत भारत प्रकल्प के तहत होने वाले विकास कार्यों का हवाला देते हुए रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से निवास करने वाले लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया है। सभी लोगों को शुक्रवार तक जमीन खाली कर देने का निर्देश दिया गया है। रेलवे के इस नोटिस के बारे में खबर मिलने पर मिदनापुर नगर पालिका के चेयरमैन सोमेन खान मंगलवार को इलाके में पहुंचे और हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं रेलवे की इस नोटिस रेलवे की जमीन पर रहने वाले लोगों में काफी चिंता व्याप्त हो गयी है

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in