बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े आतंकी साजिश में 10 स्थानों पर छापेमारी

एनआईए ने अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में बंगाल समेत पांच राज्यों में जांच अभियान चलाया
बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े आतंकी साजिश में 10 स्थानों पर छापेमारी
Published on

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अल-कायदा द्वारा गुजरात में कथित रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में पश्चिम समेत पांच राज्यों में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की है।

केंद्रीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि एनआईए के दलों ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में विभिन्न संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि कई डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेज जब्त किए गए हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

चार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान

उन्होंने बताया कि यह मामला 2023 में दर्ज किया गया था और इस मामले के केंद्र में चार बांग्लादेशी नागरिक हैं जिनकी पहचान मोहम्मद सोजिबमियान, मुन्ना खालिद अंसारी, अजरुल इस्लाम और अब्दुल लतीफ के तौर पर की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने फर्जी भारतीय पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की थी।

अल-कायदा से संपर्क

बयान में कहा गया है, ‘वे प्रतिबंधित अल-कायदा आतंकवादी संगठन से जुड़े पाए गए। ये लोग बांग्लादेश में अल-कायदा के गुर्गों के लिए धन इकट्ठा करने और उसे उन्हें अंतरित करने में शामिल थे, और मुस्लिम युवाओं को सक्रिय रूप से प्रेरित करने में भी शामिल पाए गए।’ एनआईए ने 10 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में भयावह विस्फोट हुआ जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि करीब 20 लोग घायल हो गये थे। इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे देश में व्यापाक जांच अभियान छेड़ रखा है। दर्जनों गिरफ्तारियां हुई हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in