भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद, मोदी ने इसे खत्म किया : राहुल

‘व्यापार समझौते में मोदी वही करेंगे, जो ट्रंप कहेंगे’
rahul_in_parliament
Published on

नयी दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के सिवाय सब जानते हैं कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है तथा प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को खत्म किया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर होगा और प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे।

‘ट्रंप ने सही कहा’

ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और रूस अपनी ‘बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं’ को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वे सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य सामने रखा है। उन्होंने कहा कि क्या आपको मालूम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक बर्बाद अर्थव्यवस्था है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। आप लोग (मीडिया) हैरान क्यों लग रहे हैं?

आर्थिक नीति को तबाह कर दिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया, हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दिया। वे देश को रसातल में ले जा रहे हैं।

सिर्फ अडाणी के लिए काम करते हैं पीएम

राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति (गौतम) अडाणी के लिए काम करते हैं। सारे छोटे कारोबार खत्म कर दिये गये। उन्होंने दावा किया कि आप देख लीजिएगा, यह समझौता होगा। ट्रंप तय करेंगे कि यह समझौता कैसे होगा और मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे। बाद में राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया की भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म हो चुकी है। मोदी ने इसे खत्म कर दिया। उन्होंने दावा किया कि अडाणी-मोदी साझेदारी है, नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी की गयी, असफल ‘असेंबल इन इंडिया’ किया गया, एमएसएमई का सफाया हो गया, किसानों को कुचल दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in