ट्रंप का एक फोन आया और मोदी सरेंडर हो गये : राहुल

‘ऑपरेशन सिंदूर’ अमेरिका के इशारे पर रोक दिया
03061-pti06_03_2025_000151b
-
Published on

भोपाल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से तीखा हमला करते हुए कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को उन्होंने अमेरिका के इशारे पर रोक दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था।

भाजपा और आरएसएस हमेशा झुकते हैं

राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां एक सभा में कहा कि कि ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी तुरंत सरेंडर हो गये। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतिहास गवाह है, यही भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का चरित्र है। ये हमेशा झुकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘बब्बर शेर और शेरनियां’ सुपरपावर्स से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं।

संघ पर निशाना

कांग्रेस सांसद ने अपने भाषण में आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब मैं अच्छी तरह जानता हूं, इन पर थोड़ा सा दबाव डालों, थोड़ा सा धक्का मारो ये लोग डरकर भाग जाते हैं। आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है। राहुल ने महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल का उदाहरण देते हुए कहा कि ये लोग सरेंडर करने वाले लोग नहीं हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in