विनिर्माण रिकॉर्ड निचले स्तर पर, यह ‘मेक इन इंडिया’ नहीं ‘असेंबल्ड इन इंडिया’ है : राहुल

‘नये विचारों के बिना प्रधानमंत्री ने सरेंडर कर दिया’
rahul_gandhi
Published on

नयी दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि देश में विनिर्माण रिकॉर्ड निचले स्तर पर है और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को सिर्फ ‘असेंबल’ और आयात किया जा रहा है। यह ‘मेक इन इंडिया’ नहीं ‘असेंबल्ड इन इंडिया’ है। नेता प्रतिपक्ष ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संदर्भ में नये विचारों के बिना ‘सरेंडर’ (समर्पण) कर दिया है।

‘युवाओं की बेरोज़गारी ऐतिहासिक ऊंचाई पर’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दिल्ली के नेहरू प्लेस में लैपटॉप और मोबाइल की एक दुकान का दौरा किया। इसका वीडियो उन्होंने यूट्यूब और एक्स पर साझा किया। राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ ने फैक्टरी क्रांति का वादा किया था, तो फिर विनिर्माण रिकॉर्ड निचले स्तर पर क्यों है, युवाओं की बेरोज़गारी ऐतिहासिक ऊंचाई पर क्यों है, और चीन से आयात दोगुने से ज्यादा क्यों हो गये हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी को नारे देने आते हैं, समाधान नहीं। वर्ष 2014 से अब तक विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा हमारी अर्थव्यवस्था में सिर्फ़ 14 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने कहा कि यह कड़वा सच है कि हम असेंबल करते हैं, आयात करते हैं लेकिन निर्माण नहीं करते। चीन मुनाफा कमा रहा है।

चुनाव आयोग ‘मैच फिक्स है’

राहुल गांधी ने इलेक्ट्रॉनिक डेटा से संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देश का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि साफ दिख रहा है कि ‘मैच फिक्स’ है जो लोकतंत्र के लिए जहर है। आयोग ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डेटा का उपयोग ‘दुर्भावनापूर्ण विमर्श’ गढ़ने के लिए किये जाने की आशंका के चलते गत 30 मई को लिखे खत में राज्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि 45 दिन में चुनाव को अदालत में चुनौती नहीं दी जाती तो वे सीसीटीवी कैमरा, वेबकास्टिंग और चुनाव प्रक्रिया के वीडियो फुटेज को नष्ट कर दें। नेता प्रतिपक्ष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘वोटर लिस्ट’? ‘मशीन रीडेबल फॉर्मेट’ नहीं होने देंगे। उन्होंने दावा किया कि जिससे जवाब चाहिए था, वही सबूत मिटा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in