

नई दिल्ली: फेमस सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार ने अपनी लाडली बिटिया नव्या का पहला बर्थडे धूमधाम से मनाया। नव्या अब 1 साल की हो चुकी हैं, और इस खास मौके पर पूरे परिवार ने एक साथ जश्न मनाया। बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें नव्या गुलाबी फ्रॉक पहने गुलाबी केक के साथ खेलती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें नव्या की मासूमियत और खुशी को बखूबी दर्शाती हैं। इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए राहुल और दिशा ने सभी जरूरी तैयारियां कीं, और परिवार के सभी सदस्य इस खुशी में शामिल हुए। नव्या के पहले बर्थडे की यह सेलिब्रेशन परिवार के लिए एक खूबसूरत याद बन गई है।