राहुल भोपाल पहुंचे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक

जाने राहुल गांधी के भोपाल जाने के पीछे क्या है वजह
राहुल भोपाल पहुंचे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक
Published on

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में ‘मिशन-2028’ के लिए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने के लिए शुरू किये जा रहे अभियान में हिस्सा लेने को मंगलवार को भोपाल पहुंचे।

अभियान शुरू करने से पहले राहुल ने कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक को संबोधित किया और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी, संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

इससे पहले पटवारी और कमलनाथ ने हवाईअड्डे पर राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस इकाई ने बाद में एक बयान में कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज भोपाल में ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक को संबोधित किया और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में दिसंबर 2018 से मार्च 2020 के बीच 15 महीने की संक्षिप्त अवधि के लिए राज्य की सत्ता में थी। इसे छोड़कर, कांग्रेस 2003 से मध्यप्रदेश में सत्ता से बाहर है। राज्य में अगला विधानसभा चुनाव 2028 में प्रस्तावित है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in