कर्नाटक में गड़बड़ी के 100% सुबूत, आयोग जिम्मेदारी से बच नहीं सकता : राहुल

एसआईआर की कवायद को ‘ड्रामा’ करार दिया
rahul_in_parliament_complex
Published on

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी के पास कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन आयोग द्वारा धोखाधड़ी करने देने के ‘100 प्रतिशत सुबूत’ हैं और यदि आयोग यह सोचता है कि वह इससे बच जायेगा, तो यह उसकी गलतफहमी है। उन्होंने बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद को ड्रामा करार देते हुए आयोग की इस पूरी चुनावी कवायद पर भी सवाल खड़ा कर दिया।

‘आयोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहा’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहा है। उन्होंने कर्नाटक के निर्वाचन क्षेत्र के नाम का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बारे में पूछे जाने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। निर्वाचन आयोग, भारत के निर्वाचन आयोग की तरह काम नहीं कर रहा है। आज उन्होंने कुछ बयान दिया है, यह पूरी तरह से बकवास है। सच तो यह है कि निर्वाचन आयोग अपना काम नहीं कर रहा है।

'हर चुनाव क्षेत्र में यही नाटक चल रहा'

राहुल ने कहा कि हमारे पास कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में आयोग द्वारा धोखाधड़ी की अनुमति देने के 90 प्रतिशत नहीं, 100 प्रतिशत ठोस सुबूत हैं। हमने अभी एक निर्वाचन क्षेत्र का मुआयना किया और हमें यह मिला और मुझे पूरा यकीन है कि हर चुनाव क्षेत्र में यही नाटक चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि हजारों-हजार नये मतदाता हैं जिनकी उम्र क्या है - 50, 45, 60, 65। यह एक ही चुनाव क्षेत्र में हजारों-हजार नये मतदाता हैं।

एसआईआर पर उठाये सवाल

बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर आयोग द्वारा एसआईआर किये जाने को ड्रामा करार दिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग की इस पूरी चुनावी कवायद पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। इससे पहले राजद, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने गुरुवार को भी संसद परिसर में वोटर लिस्ट विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in