सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : भाजपा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के राष्ट्रीय प्रभारी रघुनाथ कुलकर्णी ने संघ शासित प्रदेश में विभिन्न स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने शाहुल हमीद को एसवीपीएमसी के अध्यक्ष, डी. राधिका को वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एसवीसी) तथा राजेश राम को कनिष्ठ उपाध्यक्ष (जेवीसी) के रूप में नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। कुलकर्णी ने प्रकाश अधिकारी तथा बूमीनाथन को क्रमशः जिला परिषद दक्षिण अंडमान के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने श्रीपाल दास तथा माधवन को जिला परिषद उत्तर एवं मध्य अंडमान के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष चुने जाने पर भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भाजपा अंडमान एवं निकोबार नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गठबंधन सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अथक प्रयासों एवं समर्पण की सराहना की, जिन्होंने इस सफलता में कड़ी मेहनत एवं योगदान दिया। कुलकर्णी ने विश्वास व्यक्त किया कि निर्वाचित प्रतिनिधि जनता के विश्वास को कायम रखेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एनडीए सरकार के विकास एजेंडे को आगे बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने दोहराया कि जनता ने समावेशी विकास एवं सुशासन के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता का समर्थन करके उसमें अपना विश्वास दिखाया है।