

नई दिल्ली - शादी के बाद राधिका मर्चेंट अक्सर अपनी सास नीता अंबानी या पति अनंत अंबानी के साथ नजर आती हैं, लेकिन लंबे समय बाद वह अपनी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के साथ स्पॉट की गईं। हाल ही में दोनों बहनें एक फैशन इवेंट में शामिल होने के लिए निकलीं। मुंबई में आयोजित विविएन वेस्टवुड के पहले फैशन शो में राधिका और अंजलि ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की, जिससे लोग उनकी खूबसूरती पर मोहित हो गए। दोनों का लुक अलग और यूनिक था।
रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट को किया था स्टाइल
राधिका मर्चेंट को इस इवेंट के लिए रिया कपूर ने स्टाइल किया था। उन्होंने 35 साल पुराना एक क्लासिक कॉर्सेट पहना, जिसे पेस्टल साड़ी के साथ खूबसूरती से कैरी किया। इस आउटफिट में कॉर्सेट ने खास आकर्षण जोड़ा, और लोगों ने राधिका की जमकर तारीफ की। जहां इवेंट में अधिकतर लोग वेस्टर्न लुक में नजर आए, वहीं राधिका ने अपने अनोखे अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। इस दौरान उनकी बहन अंजलि मर्चेंट भी किसी से कम नहीं दिखीं। खूबसूरती और स्टाइल के मामले में इस बार अंजलि ने भी अपनी खास छाप छोड़ी। दोनों बहनों ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं और पैपराजी के सामने पोज दिए। राधिका का लुक किसी पोर्ट्रेट पेंटिंग जैसा लग रहा था, जबकि अंजलि ने एमराल्ड ग्रीन गाउन में बेहद ग्लैमरस अंदाज अपनाया।
राधिका की बहन अंजलि ने सबका ध्यान खींचा अपनी तरफ
अंजलि मर्चेंट ने इस इवेंट के लिए सैटिन फिनिश वाला गहरे ग्रीन रंग का ऑफ-द-शोल्डर गाउन पहना, जिसमें डीप नेकलाइन और शिमरी वर्क था। गाउन के सिल्हूट को बेहद सॉफ्ट और एलीगेंट रखा गया था, जिससे इसका लुक क्लासी बना रहा। अंजलि ने अपने स्टाइल को मिनिमल रखा—उन्होंने न तो कोई हेवी जूलरी पहनी और न ही ज्यादा मेकअप किया। हल्के डायमंड इयरिंग और बालों में ब्रिटिश बन स्टाइल के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह ग्रेसफुल और सोफिस्टिकेटेड रखा।
क्या करती हैं अंजलि?
अंजलि मर्चेंट मजीठिया, वीरेन और शैला मर्चेंट की सबसे बड़ी बेटी हैं और अपने परिवार के बिजनेस एंपायर में अहम भूमिका निभाती हैं। राधिका मर्चेंट की तरह ही, वह भी एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड मेंबर हैं। अंजलि ने 2020 में बिजनेसमैन अमन मजीठिया से शादी की, जो कपड़ों के ब्रांड वटाली इंडिया के संस्थापक हैं।