

कोलकाता : 13 दिसंबर को आयोजित मेस्सी इवेंट के दौरान भारी अव्यवस्था के कारण युवा भारती स्टेडियम को गंभीर नुकसान पहुंचा था। जनता के गुस्से के कारण मैदान की टर्फ से लेकर गैलरी के बड़े हिस्से तक क्षतिग्रस्त हो गए थे। जनवरी में शुरू होने वाले आईएसएल से पहले अब राज्य सरकार ने स्टेडियम के नवीनीकरण का फैसला लिया है।
नवान्न सूत्रों के अनुसार, हाल ही में पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को मरम्मत कार्य शुरू करने की अनुमति दी है। अब अनुमति मिलने के बाद जनवरी की शुरुआत से काम शुरू होगा। जांच प्रक्रिया के कारण अब तक काम शुरू नहीं हो सका था। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि नुकसान काफी अधिक है, इसलिए मरम्मत में कुछ समय लग सकता है, लेकिन लक्ष्य जल्द से जल्द स्टेडियम को खेल के योग्य बनाना है।
घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के लिए एक समिति गठित की थी। अब सवाल है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होने वाले आईएसएल से पहले मैदान तैयार हो पाएगा या नहीं, जिससे ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के मैचों पर भी संशय बना हुआ है।