क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे 'पंजाब के किंग्स'

बारिश हुई तो पंजाब को फायदा, 3 जून को बारिश होने पर 4 जून को होगा फाइनल मुकाबला
क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे 'पंजाब के किंग्स'
Published on

अहमदाबाद : अपने पहले खिताब की कवायद में लगी पंजाब किंग्स की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को यहां 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे निश्चित तौर पर उसका आत्मविश्वास डिग गया होगा। पंजाब किंग्स को अगर पहली बार चैंपियन बनना है तो उसे इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच सेमीफाइनल जैसा है। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। बारिश या किसी अन्य कारण से यह मैच नहीं हो पाता है तो अंक तालिका में बेहतर रही टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा।

मैच रद्द हुआ तो पंजाब को फायदा : आईपीएल 2025 के क्वालिफायर और एलिमिनेटर के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में बारिश के कारण अगर मैच बाधित होता है तो इसका फायदा पंजाब किंग्स को मिलेगा। पंजाब किंग्स की टीम ने अपने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल कर 19 अंक हासिल किए हैं। वहीं उसका रन रेट भी काफी बेहतर है, जबकि मुंबई इंडियंस इस टीम जैसे-तैसे 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में ज्यादा अंक और बेहतर रन रेट के कारण पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, इसकी पूरी कोशिश की जाएगी कि किसी भी हाल में मैच का नतीजा निकले, इसके लिए कम से कम 5-5 ओवर का खेल होना जरूरी होगा। वैसे मौसम विभाग ने 1 जून को अहमदाबाद का मौसम ठीक रहने की संभावना जताई है। बताया गया कि आसमान साफ रहेगा। तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शाम को ओस दिख सकती है।

फाइनल के लिए रिजर्व डे : आईपीएल के शेड्यूल अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अगर बारिश या किसी कारण से मैच रद्द घोषित हो जाता है तो फाइनल मैच 4 जून को करवाया जाएगा। 4 जून को फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। जानकारी हो कि कुछ समय पहले ही प्लेऑफ मैचों के लिए नए नियम जारी किए गए थे। अगर किसी प्लेऑफ मैच को बारिश या किसी अन्य कारण से तय समय पर शुरू नहीं किया जाता है, तो उसके लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया जाएगा। इसका मतलब शाम के समय मैच 7:30 बजे शुरू नहीं हो पाता है तो रात 9:30 बजे तक ओवरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी। यानी 9:30 बजे मैच शुरू होता है तो भी पूरे 20 ओवर का ही खेल करवाया जाएगा।

छठे खिताब की तलाश में मुंबई इंडियंस : मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में खिताब की प्रबल दावेदार गुजरात टाइटन्स को हराकर छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया। इस जीत से मुंबई का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ा होगा। आरसीबी और पंजाब किंग्स की तुलना में मुंबई इंडियंस की टीम नॉकआउट चरण में जीत दर्ज करने का अधिक अनुभव रखती है। उसके मुख्य कोच माहेला जयवर्धने के सामने चुनौती अपनी टीम को संगठित रखने की होगी। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने हालांकि अभी तक यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। पिछले सत्र में सबसे निचले पायदान पर रही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पिछली हार को भूलकर पंजाब किंग्स करेगी नई शुरुआत : पंजाब किंग्स में कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी के लिए चुनौती यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके खिलाड़ी पिछले मैच में मिली करारी हार को भूल जाएं और अपनी ऊर्जा को उन चुनौतियों से लड़ने में लगाएं जो विशेषकर गेंदबाजी विभाग में कुछ खिलाड़ियों के बाहर हो जाने से सामने आई हैं। इससे उसके मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर अतिरिक्त दबाव बन रहा है। मार्को यानसन की अनुपस्थिति और आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल की अनुपलब्धता टीम के लिए परेशानी का सबब बन गई है क्योंकि उसने इन खिलाड़ियों की जगह पर जो विकल्प आजमाए वे अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके।

पहले गेंदबाजी का फैसला होगा उचित : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने आईपीएल 2025 में कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी सतहें बनाई हैं। 200 से ज्यादा का स्कोर कई बार बना है, और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि पिचें मैचों की पूरी अवधि के दौरान एक जैसी ही रहीं। यहां टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना चाहिए।

दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़े : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुक़ाबलों में मुंबई इंडियंस को 17 जबकि पंजाब किंग्स को 16 में जीत मिली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने 6 में से 4 मुक़ाबले जीते हैं, वहीं मुंबई इंडियंस ने 6 में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है, जबकि 5 में उन्हें हार मिली है। इस सीज़न दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in