प्यूर्टो रिको : ईस्टर सप्ताहांत की तैयारियों के बीच देश में बिजली गुल

ईस्टर सप्ताहांत को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच पूरे देश में बिजली गुल
प्यूर्टो रिको : ईस्टर सप्ताहांत की तैयारियों के बीच देश में बिजली गुल
Published on

सैन जुआन : पूरे प्यूर्टो रिको में कैथोलिक बहुल अमेरिकी क्षेत्र के लोगों द्वारा ईस्टर सप्ताहांत को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच पूरे देश में बिजली गुल हो गई। बिजली वितरण की देखरेख करने वाली कंपनी लूमा एनर्जी के प्रवक्ता ह्यूगो सोरेंटिनी ने बताया कि इससे सभी 14 लाख बिजली उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं। हालांकि बुधवार देर रात तक 175,000 ग्राहकों या करीब 12 प्रतिशत घरों में बिजली बहाल कर दी गयी थी। जिन जगहों पर बिजली गुल हुई उनमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे व कई अस्पताल शामिल भी थे और कम से कम 328,000 उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।

प्यूर्टो रिको में हजारों पर्यटक ईस्टर की छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं और होटल पूरी तरह से भर चुके हैं। पर्यटन अधिकारी पर्यटकों को आश्वस्त करने में जुटे हैं कि कई होटल और अन्य व्यवसाय जनरेटर के जरिये बिजली आपूर्ति करने में जुटे हैं।

गवर्नर जेनिफर गोंजालेज ने कहा, ‘इतने बड़े स्तर पर विद्युत प्रणाली का ठप होना एक बड़ी विफलता है, जो अस्वीकार्य है।’ गोंजालेज अपनी सप्ताह भर की छुट्टी को बीच में ही छोड़ बुधवार रात को प्यूर्टो रिको वापस आ गईं। अधिकारियों ने बताया कि 48 से 72 घंटे में 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होने की संभावना है। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिजली गुल होने का कारण क्या था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in