नयी दिल्ली : विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर मंगलवार को संसद के भीतर और बाहर विरोध जताया। विपक्षी सांसदों ने पहले संसद परिसर में प्रदर्शन किया और फिर लोकसभा एवं राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई।
‘मकर द्वार’ के निकट विरोध प्रदर्शन
संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजद के नेता मनोज झा और मीसा भारती तथा कई अन्य सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने ‘नहीं चलेगा-नहीं चलेगा, एसआईआर नहीं चलेगा’ और ‘वोटबंदी बंद करो’ के नारे लगाये। कई सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर एसआईआर के विरोध में नारे लिखे हुए थे। राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट किया- एसआईआर की आड़ में बिहार में हो रही वोट चोरी के ख़िलाफ आज संसद परिसर में ‘इंडिया’ के साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ।
वोट का अधिकार छिनने नहीं देंगे
उन्होंने कहा कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है, हम इसे किसी भी कीमत पर छिनने नहीं देंगे। संविधान विरोधी शक्तियों के खिलाफ एकजुटता से लड़ेंगे। प्रियंका ने कहा कि एसआईआर लोगों के वोट के अधिकार को छीनने की साजिश है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह (एसआईआर) इस देश के सबसे बड़े मुद्दों में से एक है। यह लोकतंत्र पर स्पष्ट हमला है। निर्वाचन आयोग की तटस्थता पहले ही खत्म हो चुकी है, सरकार चर्चा के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।