300 करोड़ की प्रॉपर्टी…बहू ने कराई ससुर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

300 करोड़ की प्रॉपर्टी…बहू ने कराई ससुर की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
Published on

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में 300 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए बहू ने सुपारी देकर अपने ही ससुर की हत्या करवा दी। इस मामले को शुरुआत में एक हादसा दिखाने की कोशिश हुई थी लेकिन पुलिस की सतर्कता और परिजनों की ओर से जताए गए हत्या के शक ने घटना को अलग मोड दे दिया। दरअसल, 22 मई को नागपुर के मानेवाडा परिसर में पुरुषोत्तम पुट्टेवार (82 वर्ष) को एक कार ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में उनकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने शुरुआत में हादसे में मृत्यु का मामला दर्ज किया था। घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस अधिकारी को हत्या का शक होने की बात कही थी। पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की तो एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए.

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर कार ड्राइवर नीरज निमजे और सचिन धार्मिक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। जांच में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अर्चना पुट्टेवार से पैसे लेकर उनके ससुर को कार से टक्कर मारी थी। पुलिस ने इस सुपारी किलिंग मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरुषोत्तम की 300 करोड़ रुपये के पैतृक संपत्ति पर बहू अर्चना की नजर थी। खास बात यह है कि अर्चना के सरकारी अधिकारी होने की बात भी सामने आई है। इस पूरे मामले को लेकर नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया कि यह मामला हाईप्रोफाईल है। नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही पुलिस इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और इस सुपारी किलिंग की गुत्थी सुलझा लेगी। इस घटना से जुड़े कई और चेहरे बेनकाब होना अभी बाकी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in