पुरी धाम के महत्व को करें प्रचारित : शुभेंदु

पुरी धाम के महत्व को करें प्रचारित : शुभेंदु
Published on

कोलकाता . भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को आईसीसीआर सभागार में रथ यात्रा समितियों को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में पुरी धाम के महत्व को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें। यह बताएं कि बंगाल के दीघा में जो जगन्नाथ धाम बनाया गया है वह केवल मात्र इंटरटेंमेंट सेंटर है। दीघा में काफी लोग पर्यटन के दृष्टिकोण से जाते हैं। वे वहां जगन्नाथ धाम में घूम फिर कर चले आएं। लेकिन, पुरी धाम देश के चार धामों में से एक है।

उन्होंने कहा कि रथ पूजा में अभी दो सप्ताह बाकी है। लेकिन हमें इसको सफल बनाने के लिए अभी से सक्रिय होना पड़ेगा। रामनवमी की तरह ही रथ यात्रा को भी बंगाल में ऐतिहासिक बनाना होगा। इस वर्ष बंगाल में रामनवमी के जुलूस में डेढ़ करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था। प्रदेश के 25 हजार स्थलों पर रामनवमी की पूजा की गई थी।

उन्होंने कहा रथ यात्रा के माध्यम से बंगाल की जनता को एकजुट करना होगा। जात पात भुलाकर हम सभी को सनातनी के तौर पर सभी वर्गों को रथ यात्रा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के दिन सभी रास्तों को भगवा झंडे से पाट दें। जहां से रथ यात्रा गुजरेगी उसके दोनों तरफ भगवा झंडा लगाएं। इस सभा में प्रदेश के विभिन्न सुध-संतो को भी हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in