आरजी कर आंदोलन के प्रमुख चेहरे डॉ. सुवर्ण गोस्वामी का हुआ तबादला

डायमंड हॉर्बर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का भी हुआ ट्रांसफर
डॉ. सुवर्ण गोस्वामी
डॉ. सुवर्ण गोस्वामीWeb3
Published on

कोलकाता : आरजी कर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डॉक्टर सुवर्ण गोस्वामी का तबादला दार्जिलिंग टीबी अस्पताल में कर दिया गया है। उन्हें वहां सुपरिंटेंडेंट के पद पर भेजा गया है। सुवर्ण गोस्वामी पूर्व बर्दवान में डिप्टी सीएमएचओ-2 के पद पर कार्यरत थे। आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में वे एक प्रमुख आवाज बनकर उभरे थे। वे जॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के एक महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं। डॉक्टर सुवर्ण गोस्वामी ने बताया कि यह उनका 8वां ट्रांसफर है। इसी पद पर 5 बार उनका तबादला हो चुका है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इस ट्रांसफर को रूटीन प्रक्रिया बताया है। विभाग का कहना है कि चूंकि सुवर्ण गोस्वामी प्रशासनिक पद पर थे, इसलिए जनस्वास्थ्य हित में उनका ट्रांसफर किया गया। उन्होंने कहा कि सिर ऊंचा रख कर इंसाफ की लड़ाई लड़ने का यह इनाम है। यह ट्रांसफर इस बात का सबूत है कि हम सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर ऑर्डर के बाद कई सीनियर डॉक्टर्स और आंदोलन से जुड़े लोगों ने मुझे संदेश भेजे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दार्जिलिंग टीबी अस्पताल में कोई काम नहीं है, कोई मरीज नहीं है। यह आंदोलन में मेरी सक्रिय भागीदारी का इनाम है। लेकिन हम झुकेंगे नहीं, यह सिर्फ मेरी लड़ाई नहीं बल्कि पूरे डॉक्टर समुदाय और नागरिकों की लड़ाई है। वहीं सुवर्ण गोस्वामी के समर्थन में गुरुवार को ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स और अभया मंच द्वारा स्वास्थ्य भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ट्रांसफर अभया मामले में न्याय की मांग को दबाने और आंदोलन को कमजोर करने के लिए किया गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक फैसला है और इसमें कोई राजनीतिक कारण नहीं है।

इसके साथ ही स्डावास्यथ्मंय विभाग ने डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) उत्पल दान का बर्दवान मेडिकल कॉलेज में तबादला कर दिया गया है। गुरुवार को जारी अधिसूचना के तहत डॉ. दान को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में एनाटोमी विभाग के प्रोफेसर पद पर नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. साजिद मल्लिक को कार्यवाहक प्रिंसिपल के तौर पर नियुक्त किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in