' प्रधानमंत्री जी, आप महान हैं'- मोदी को ट्रंप ने दिया खास तोहफा

' प्रधानमंत्री जी, आप महान हैं'- मोदी को ट्रंप ने दिया खास तोहफा

ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया 'अवर जर्नी टुगेदर' किताब, लिखा- 'आप अद्भुत हैं'
Published on

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा बहुत महत्वपूर्ण रही। यह यात्रा इसलिए भी खास थी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार मुलाकात की। शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को एक अनोखा उपहार दिया, जो एक किताब थी। इस किताब में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ उनके सफर को चित्रित किया गया है।

मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप अद्भुत हैं - ट्रंप

इस किताब का नाम "अवर जर्नी टुगेदर" है, जिसमें 'हाउडी मोदी' और 'नमस्ते ट्रंप' जैसे ऐतिहासिक लम्हों की तस्वीरें शामिल हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस किताब पर हस्ताक्षर करते हुए लिखा, "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप अद्भुत हैं।" यह भी उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने पीएम मोदी का स्वागत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने पर गहरी चर्चा की और इस बारे में विचार-विमर्श किया कि इन संबंधों को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है।

क्या है MAGA+MIGA ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने ट्रंप के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' के नारे का हवाला देते हुए भारत के अपने दृष्टिकोण 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' का जिक्र किया। पीएम मोदी ने ट्रंप के सामने बताया कि कैसे 'MAGA' और 'MIGA' का साझा दृष्टिकोण समृद्धि के लिए एक विशाल साझेदारी का रूप लेता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के 'MAGA' नारे से अच्छे से परिचित हैं, वहीं भारत भी अपनी समृद्ध विरासत और विकास की ओर तेजी से और दृढ़ नायक के साथ बढ़ रहा है, ताकि 'विकसित भारत 2047' का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।"

उन्होंने आगे कहा कि इसे अमेरिकी संदर्भ में 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' यानी 'MIGA' कहा जा सकता है। जब अमेरिका और भारत मिलकर काम करते हैं, तो यह MAGA+MIGA=MEGA, यानी समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बन जाती है। यही MEGA भावना हमारे लक्ष्यों को नई ऊंचाई और व्यापकता प्रदान करती है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in