पटना में जनता के सामने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

'भारत माता की जय' से गूंज रही राजधानी
पटना में जनता के सामने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Published on

पटना - बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना पहुंचे। पीएम ने पटना हवाईअड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन किया। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। बिहटा हवाईअड्डा के शिलान्यास के बाद राजधानी में उनका रोड-शो शुरू हो गया है।

लग रहे भारत माता की जय के नारे

प्रधानमंत्री के दीदार के लिए राजधानी की सड़कें समर्थकों से पट गई हैं। पीएम के आने के तय समय से पहले ही लोग रोड पर आ गए थे। समर्थकों के पास तिरंगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा था। सभी भारत माता की जय, जय श्रीराम और मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रोड-शो शुरू होने से पहले ही सड़कों के किनारे लगी बैरिकेडिंग पर लोग जुटे गए थे।

स्वागत को दोनों उपमुख्यमंत्री पहुंचे एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में नेता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम के आगमन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा एवं अन्य मौजूद रहे। आगे के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद रहे।

रोड-शो कर जनता को साध रहे पीएम

दोनों कार्यक्रमों के बाद पीएम पटना ने भव्य रोड-शो से जनता को साधा। रोड-शो पटना हवाईअड्डा से आयकर गोलंबर तक निकलेगा। वहां से मोदी भाजपा के प्रदेश कार्यालय चले जाएंगे, जहां पार्टी की कोर समिति के सदस्यों से विधानसभा चुनाव के संदर्भ में विचार-विमर्श करेंगे।

32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन 

रोड-शो भव्य पटना हवाईअड्डे से शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए रोड-शो आयकर गोलंबर पहुंचेगा। सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। अभिवादन कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल द्वारा नहीं किया जाएगा।

राजकीय अतिथिशाला में रात्रि-विश्राम

पटना के राजकीय अतिथिशाला में पीएम रात्रि-विश्राम करेंगे और अगले दिन शुक्रवार को रोहतास जिला के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। 29000 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीनगर पावर प्लांट के साथ वे पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in