नवरात्रि को लेकर बढ़ गए फलाें के दाम, दुकानदार कर रहे हैं मनमानी

आम जनता परेशान
नवरात्रि को लेकर बढ़ गए फलाें के दाम, दुकानदार कर रहे हैं मनमानी
Published on

कोलकाता - नवरात्र से पहले फलों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 10 दिनों में फलों के दाम 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। हालांकि नवरात्र अगले सप्ताह से शुरू होने वाले हैं, लेकिन कीमतें पहले ही बढ़ने लगी हैं। इस समय नवरात्र के दौरान लोग उपवास रखते हैं और फलाहार के लिए फलों का सेवन करते हैं। फल की मांग बढ़ने के कारण विक्रेताओं ने कीमतें मनमानी तरीके से बढ़ा दी हैं, जिससे आम लोगों के लिए फल खरीदना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने के लिए भी फलों की मांग ज्यादा रहती है, जिससे कीमतें और बढ़ गई हैं।

चल रही है मनमानी

सब्जी मंडी में फलों की कीमतें कम हैं, लेकिन उपनगरों में लोगों को अधिक कीमतों पर फल खरीदने पड़ रहे हैं। कई इलाकों में फलों कि कीमत 10 से 20 रुपये ज्यादा है। फल बेच रहे दुकानदारों ने किसी भी प्रकार की मूल्य सूची नहीं लगाई है, और वे अपनी इच्छा से ही फलों की कीमत तय कर रहे हैं।

कब से शुरू हो रही है नवरात्रि  ?

इस साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होगी।

इस बार चैत्र नवरात्र में महाष्टमी और महानवमी का खास संयोग बन रहा है, क्योंकि इस बार पंचमी तिथि का क्षय हो रहा है। इस दौरान 8 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी।

6 अप्रैल को है राम नवमी

5 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि का पूजन होगा, और उसी दिन कन्या पूजन भी किया जाएगा। इसके बाद, 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि का पूजन होगा और राम नवमी का पर्व भी मनाया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in