

नई दिल्लीः अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को कहा कि वॉशिंगटन के लिए कोई भी देश भारत जितना महत्वपूर्ण नहीं है और दोनों पक्ष व्यापार समझौते को मजबूत करने में सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने यहां आने पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं लेकिन अंत में हमेशा अपने मतभेद सुलझा लेते हैं। यहां अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों की उपस्थिति में एक समारोह में उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। इसलिए इसे अंतिम चरण तक पहुंचाना आसान काम नहीं है, लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’
गोर ने कहा, ‘व्यापार हमारे संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन हम सुरक्षा, आतंकवाद विरोध, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर मिलकर काम करना भी जारी रखेंगे।’
भारत ‘पैक्स सिलिका’ गठबंधन का सदस्य होगा
अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने कहा, ‘मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूरी दुनिया की यात्रा की है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती सच्ची है।’ गोर ने यह भी घोषणा की कि भारत ‘पैक्स सिलिका’ गठबंधन का सदस्य होगा।
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत को अगले महीने राष्ट्रों के इस समूह में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।’ ‘पैक्स सिलिका’ गठबंधन एक सुरक्षित, लचीली और नवाचार आधारित सिलिकॉन आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल है।
कौन हैं सर्जियो गोर
चुनाव के समय से ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं सर्जियो गोर। वह लंबे समय से रिपब्लिकन रणनीतिकार, फंडरेजर और डोनाल्ड ट्रंप के करीबी राजनीतिक सहयोगी रहे हैं। अगस्त में डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें भारत में अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया था। उनको भारत में आकर पदभार ग्रहण में काफी समय लगा। अपने नामांकन से पहले सर्जियो गोर ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रपति कार्मिक के निदेशक के रूप में कार्य किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति के अभियान और ट्रांजिशन टीमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
भारत को लेकर हमेशा सकारात्म रहे हैं गोर। सीनेट की विदेश संबंधी समिति के समक्ष सर्जियो गोर ने भारत को एक रणनीतिक साझेदार बताया था। गोर ने नई दिल्ली के साथ रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया और कहा कि यह संबंध 21वीं सदी को परिभाषित करेगा।
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर का मानना है कि अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों में सुधार से न केवल अमेरिका की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी, बल्कि अन्य देशों पर चीन का आर्थिक प्रभाव भी कम होगा। वह दक्षिण एशिया में स्थिरता बनाए रखने में भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हैं।