प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर दार्जिलिंग लाया गया, दिल्ली पुलिस ने पत्नी का बयान किया दर्ज

रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में जीत के बाद कोलकाता पुलिस के सिपाही से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले गायक-अभिनेता प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर सोमवार को दार्जिलिंग स्थित उनके आवास लाया गया। वहीं दिल्ली पुलिस ने तमांग की पत्नी का बयान दर्ज किया है।
प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर दार्जिलिंग लाया गया, दिल्ली पुलिस ने पत्नी का बयान किया दर्ज
Published on

दार्जिलिंगः रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में जीत के बाद कोलकाता पुलिस के सिपाही से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले गायक-अभिनेता प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर सोमवार को दार्जिलिंग स्थित उनके आवास लाया गया। वहीं दिल्ली पुलिस ने तमांग की पत्नी का बयान दर्ज किया है।

तमांग की आवाज और संघर्ष की कहानी ने न केवल देशवासियों का दिल जीता, बल्कि दार्जिलिंग की पहाड़ियों की राजनीतिक चेतना को भी नयी दिशा दी। ‘इंडियन आइडल’ सीजन-3 के विजेता प्रशांत तमांग का रविवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 43 वर्ष के थे। अधिकारियों ने बताया कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के निर्देश पर उनका अंतिम संस्कार दार्जिलिंग में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच

इधर दिल्ली पुलिस ने दिवंगत गायक प्रशांत तमांग की मौत के सिलसिले में उनकी पत्नी का बयान दर्ज किया है और घोषणा की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच समेत आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि जांच के तहत सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। पुलिस को तमांग की मौत की सूचना पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी के एक निजी अस्पताल से मिली। सागरपुर थाने से एक टीम अस्पताल पहुंची और कानूनी औपचारिकताएं शुरू कीं।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के निवासी तमांग को उनकी पत्नी अस्पताल लेकर आई थीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस अब रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। तमांग की पत्नी और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने कहा है कि उन्हें किसी भी तरह की साजिश का संदेह नहीं है।”

दार्जिलिंग की आवाज और पहचान थे प्रशांतः घीसिंग

जीटीए के सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सहायक निदेशक बी.के. घीसिंग ने तमांग के निधन को दार्जिलिंग की पहाड़ियों के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि सोमवार को दार्जिलिंग में उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद शोक सभा और सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि तमांग को श्रद्धांजलि देने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों के कलाकारों, राजनीतिक नेताओं और बड़ी संख्या में आम लोगों के पहुंचने की संभावना है। घीसिंग ने कहा, “वह सिर्फ एक गायक नहीं थे, बल्कि दार्जिलिंग की आवाज और पहचान थे।” तमांग की संगीतमय सफलता ने जहां पूरे देश की कल्पना को बांध लिया, वहीं वर्ष 2007 में ‘इंडियन आइडल’ में उनकी जीत ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी।

दार्जिलिंग और उसके बाहर से मिले लाखों वोटों के अभूतपूर्व जनसमर्थन के बल पर खिताब जीतकर तमांग, क्षेत्र में बढ़ती राजनीतिक हलचल के दौर में गोरखा गौरव और आकांक्षा के एक सशक्त प्रतीक के रूप में उभरे। राष्ट्रीय मंच पर एक स्थानीय युवक के समर्थन से शुरू हुआ यह सांस्कृतिक अभियान जल्द ही राजनीतिक क्षेत्र में फैल गया। प्रतियोगिता के दौरान हुई व्यापक जनभागीदारी ने ऐसा जमीनी नेटवर्क तैयार किया, जो टीवी कार्यक्रम की सीमाओं से आगे निकल गया और राजनीतिक संगठन का आधार बन गया।

प्रशांत को मिला जनसमर्थन दार्जिलिंग में निर्णायक मोड़

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ‘इंडियन आइडल’ के दौरान प्रशांत तमांग को मिला यह जनसमर्थन पहाड़ी राजनीति में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ। इस अभियान के दौरान बने सांस्कृतिक नेटवर्क और प्रशंसक समूह धीरे-धीरे संगठित राजनीतिक इकाइयों में बदलते चले गए।

प्रशांत तमांग के समर्थन में जनमत जुटाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बिमल गुरुंग ने इस उभरती जनभावना को कुशलतापूर्वक एक राजनीतिक शक्ति में ढाल दिया। यही जोश अनुभवी नेता और गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) प्रमुख सुभाष घीसिंग को सत्ता के केंद्र से हटाने का कारण बना और दार्जिलिंग में एक नयी राजनीतिक व्यवस्था की शुरुआत हुई। जीत के बाद भी पहाड़ियों में भावनाएं उफान पर रहीं, खासकर दिल्ली स्थित एक रेडियो जॉकी की चलते कार्यक्रम में कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के दौरान। इस अशांति ने पहचान और मान्यता को लेकर पहले से सुलग रही भावनाओं को और गहरा किया तथा लंबे समय से चली आ रही अलग गोरखालैंड की मांग को नयी गति दी।

प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर दार्जिलिंग लाया गया, दिल्ली पुलिस ने पत्नी का बयान किया दर्ज
शादी के सात फेरे लेने से पहले युवक की मौत

भाजपा सांसद ने बताया बड़ा सदमा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट ने तमांग के निधन को पूरे देश के लिए एक बड़ा सदमा बताया। बिष्ट ने पत्रकारों से कहा, “पुलिस कांस्टेबल के रूप में सेवा करने और स्थानीय ऑर्केस्ट्रा में गाने से लेकर ‘इंडियन आइडल’ जीतने तक, प्रशांत तमांग ने यह दिखाया कि दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास से किस्मत बदली जा सकती है। उन्होंने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया और गोरखा पहचान को राष्ट्रीय चेतना में स्थान दिलाया।”

दार्जिलिंग से भाजपा विधायक नीरज जिम्बा ने कहा कि प्रशांत तमांग की यात्रा ने राजनीतिक और सामाजिक विभाजनों से ऊपर उठकर लोगों को एकजुट किया। उन्होंने कहा, “उनका उदय वह क्षण था जब दार्जिलिंग की पहाड़ियों ने एक स्वर में अपनी बात कही। यह विरासत लंबे समय तक कायम रहेगी।” जैसे-जैसे दार्जिलिंग अपने चहेते नायक को अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहा है, यहां के लोग कहते हैं कि प्रशांत तमांग को केवल ‘इंडियन आइडल’ के विजेता या सफल अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत के रूप में याद किया जाएगा, जिनकी आवाज ने पहाड़ियों में पहचान, आकांक्षा और राजनीति की परिभाषा ही बदल दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in