कान फिल्म महोत्सव में बिजली बाधित होने से अफरा-तफरी

गतिविधियां हुई प्रभावित
कान फिल्म महोत्सव में बिजली बाधित होने से अफरा-तफरी
Published on

कान : दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में शनिवार को बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने से यातायात बाधित हो गया और कान फिल्म महोत्सव में कुछ समय के लिए कार्यक्रम रुक गए, जबकि इस प्रतिष्ठित समारोह में शीर्ष पुरस्कार वितरित किए जाने थे। बिजली वितरण कंपनी आरटीई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में बताया कि शनिवार सुबह एक हाई-वोल्टेज लाइन गिर जाने के कारण आल्प्स-मेरीटाइम्स विभाग के अंतर्गत आने वाले करीब 160,000 घरों की बिजली गुल हो गई। यह समस्या कान के निकट एक विद्युत उपकेंद्र में रात में लगी आग के कुछ घंटों बाद आई, जिससे ग्रिड पहले ही अस्थिर हो गया था।

कान फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने पुष्टि की कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने से शनिवार की प्रारंभिक गतिविधियां प्रभावित हुईं। आयोजकों ने बताया कि क्रोइसेट के मुख्य आयोजन स्थल पैलेस डेस फेस्टिवल्स को जनरेटर का इस्तेमाल करना पड़ा। बयान में कहा गया, ‘समापन समारोह सहित सभी निर्धारित कार्यक्रम और ‘स्क्रीनिंग’, योजनानुसार सामान्य परिस्थितियों में आयोजित की जाएंगी। फिलहाल बिजली बाधित होने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। बिजली आपूर्ति को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।’

फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि आयोजन स्थलों में से एक सिनेम में फिल्म के प्रदर्शन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।

कान और उसके आसपास के शहर एंटिब्स के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक लाइट सुबह 10 बजे के बाद काम करना बंद कर दीं, जिससे शहर में यातायात जाम और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। क्रोइसेट की अधिकांश दुकानें बंद रहीं और स्थानीय खानपान की दुकानें केवल नकद भुगतान स्वीकार किया। कान में ट्रेन सेवा भी बाधित रही। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने निवासियों से यात्रा के दौरान सतर्क रहने का आग्रह किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in