बनगांव नगर पालिका में परिवर्तन: दिलीप मजूमदार बने नए चेयरमैन

दो विपक्षी पार्षदों ने थामा टीएमसी का दामन
Power change in Bongaon Municipality: Dilip Majumdar becomes the new chairman.
फाइल फोटो REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव: उत्तर 24 परगना जिले की बनगांव नगर पालिका में पिछले कई हफ्तों से जारी राजनीतिक रस्साकशी और अनिश्चितता का शनिवार को औपचारिक अंत हो गया। नगर पालिका के नए बोर्ड के गठन के साथ ही दिलीप मजूमदार को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि ज्योत्स्ना आद्य ने वाइस चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी संभाली है। 20 पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रशासनिक टीम का यह चुनाव संपन्न हुआ।

विपक्ष में सेंधमारी और राजनीतिक समीकरण

नए बोर्ड के गठन के साथ ही स्थानीय राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। नगर पालिका की शक्ति बढ़ाने के लिए विपक्ष के दो पार्षदों—वार्ड नंबर 17 की ऋतुपर्णा आद्य और वार्ड नंबर 18 के चिरंजीत विश्वास—ने आधिकारिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन पार्षदों के शामिल होने से टीएमसी बोर्ड की स्थिति और अधिक मजबूत हो गई है।

क्यों हटाए गए गोपाल सेठ?

चेयरमैन पद से गोपाल सेठ की विदाई के पीछे कई प्रशासनिक और राजनीतिक कारण रहे:

  • चुनावी विफलता: हालिया लोकसभा चुनाव में बनगांव नगर पालिका के सभी 22 वार्डों में सत्तारूढ़ पार्टी की हार हुई थी, जिससे शीर्ष नेतृत्व नाराज था।

  • नागरिक असंतोष: शहर में जल निकासी (जल-यंत्रणा) और अन्य बुनियादी सुविधाओं की बदहाली को लेकर जनता में भारी आक्रोश था।

  • अनुशासनात्मक कार्रवाई: पार्टी ने गोपाल सेठ को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था, लेकिन उनके इनकार के बाद पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। अंततः, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से ठीक पहले शनिवार सुबह उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

विकास और सेवा का संकल्प

पदभार ग्रहण करने के बाद नई वाइस चेयरमैन ज्योत्स्ना आद्य ने कहा, "हमारी प्राथमिकता राजनीति से ऊपर उठकर शहर का विकास करना है। जल निकासी की समस्या को दूर करना और नागरिकों को उन्नत सेवाएं देना ही हमारा मूल लक्ष्य है।" नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी ने पुष्टि की कि संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए नए नेतृत्व का चयन किया गया है।

इस बदलाव के बाद अब बनगांव की जनता को उम्मीद है कि रुके हुए विकास कार्यों में तेजी आएगी और प्रशासनिक गतिरोध समाप्त होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in