सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : ग्रामीण विकास निदेशालय, पीआरआई और यूएलबी, अंडमान और निकोबार प्रशासन ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) पहल के तहत आयोजित पोस्टर और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एसपीआरसी प्रशिक्षण हॉल, मरीन हिल, श्री विजयपुरम में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। ये प्रतियोगिताएं 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से संबंधित विषयों पर आधारित थीं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिरता के प्रति जागरुकता और कार्रवाई को बढ़ावा देती हैं। ग्रामीण विकास निदेशालय, पीआरआई और यूएलबी के निदेशक अभिषेक गुलिया ने समारोह की अध्यक्षता की और विजेताओं को उनकी रचनात्मकता, प्रयासों और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता के सम्मान में स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विजेताओं को पुरस्कार राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। वहीं सम्मान समारोह के बाद अभिषेक गुलिया ने सभा को संबोधित किया और 17 सतत विकास लक्ष्यों के महत्व और स्वच्छ, लचीले और टिकाऊ समुदायों के निर्माण में उनकी प्रासंगिकता के बारे में बात की। उन्होंने युवाओं के उत्साह और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने में उनकी भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।