डाक विभाग ने छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए किया कार्यशाला का आयोजन

डाक विभाग ने छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए किया कार्यशाला का आयोजन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

जलपाईगुड़ी : डाक विभाग ने गुरुवार को जलपाईगुड़ी बड़े डाकघर में छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें चायपत्ती से लेकर बुटीक कपड़ों और विभिन्न हस्तशिल्प वस्तुओं की बुकिंग डाक विभाग के स्पीड पोस्ट और भारतीय डाक के माध्यम से की गई। व्यापारियों को बताया गया कि कैसे वे घर बैठे कम खर्च में डाक विभाग के माध्यम से अपने उत्पाद देश-विदेश भेज सकते हैं। उत्तर बंगाल डाक विभाग के सहायक निदेशक सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने कहा कि हम आपको डाक विभाग में पार्सल बुक करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने के लिए नहीं कह रहे हैं। अब बस घर बैठे, ऑनलाइन या टोल-फ्री 9433165050 पर कॉल करें और डाक विभाग का पार्सल बुकिंग कर्मचारी आपके पास आ जाएगा। आप अन्य परिवहन कंपनियों की तुलना में बहुत कम खर्च में सामान बुक कर सकते हैं। इस दिन जलपाईगुड़ी मुख्य डाकघर में स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा चाय व्यापारियों, हस्तशिल्प और कपड़ा व्यापारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बुटीक कपड़ा व्यापारी तूलिका चक्रवर्ती ने कहा कि वह कभी-कभी बुटीक के कपड़े बेचने के लिए बस से या व्यक्तिगत रूप से जाती हैं, लेकिन आज मुझे डाक विभाग की पार्सल बुकिंग सेवा के बारे में पता चला, जिससे देश के भीतर कपड़े बहुत कम कीमत पर भेजे जा सकते हैं। पूजा से पहले मैंने आज डाक विभाग के पार्सल विभाग से देश के विभिन्न राज्यों में कई बुटीक के कपड़े भेजने की योजना बनाई है। जलपाईगुड़ी शहर के चाय व्यापारी शंभू झा ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में जैविक चाय की काफी मांग है। इसके अलावा, कई लोग कभी-कभी हमसे दार्जिलिंग चाय भेजने का अनुरोध करते हैं, लेकिन निजी कूरियर में अधिक खर्च होता है। सुरक्षा उपायों का अभाव है। उस दृष्टि से डाक विभाग ने कहा कि वे चाय के पैकेट बुक करेंगे और उन्हें दुकान तक पहुंचाएंगे। इसलिए मैं चायपत्ती भेजने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं। इस दिन कार्यशाला में कई लघु और मध्यम औद्योगिक इकाइयां, हस्तशिल्प निर्माता, स्वयं सहायता समूह शामिल हुए। रिमझिम चक्रवर्ती ने बताया कि हस्तशिल्प के लिए उनकी अपनी वेबसाइट है। कई लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। लेकिन निजी कूरियर कंपनियों के जरिए देश के अंदर सामान भेजने में काफी खर्च आता है। इसलिए उन्होंने कहा कि अब से वे डाक विभाग के जरिए बुकिंग और शिपिंग करेंगे। जलपाईगुड़ी बड़ा डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर देबज्योति भट्टाचार्य ने कहा कि हमारी पार्सल बुकिंग सेवा लोगों की पहुंच में है। डाकघर में लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। 

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in