कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना

कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना
Published on

कोलकाता : पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले कई दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। कुछ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि अन्य स्थानों पर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल के पश्चिम बर्दवान, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों तथा उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग जिलों में आज बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कोलकाता में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।आईएमडी ने बताया कि गंगा बंगाल क्षेत्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र फिलहाल कायम है और अगले दो दिनों में इसके झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। बीरभूम जिले के श्रीनिकेतन में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 95 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा, बर्धवान में 73 मिमी, कलिम्पोंग में 68 मिमी, बांकुड़ा में 47 मिमी, बहरामपुर में 46 मिमी और पानागढ़ में 35 मिमी बारिश हुई। कोलकाता में इस दौरान 11.7 मिमी और साल्टलेक क्षेत्र में 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in