पुलिस ने देशी बंदूक के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने देशी बंदूक के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मालबाजार : मालबाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देशी बंदूक, जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में नकदी और एक महंगी मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहमद रोहित डामडिम निवासी और विश्वजीत राय चूइयां बस्ती उदलाबाडी निवासी के रूप में की गई है। जलपाईगुडी जिला पुलिस अधिक्षक खंडबहाले उमेश गणपत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से देशी एक नाली बंदूक, 303 बोर की गोली, 80 हजार नगद, रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 सीसी मोटरसाइकिल और एक खंजर बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ मालबाजार थाना में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में निरंतर अभियान जारी है। उन्होंने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in