पुलिस ने ब्लाइंड हिट-एंड-रन केस सुलझाया, एक गिरफ्तार

पुलिस ने ब्लाइंड हिट-एंड-रन केस सुलझाया, एक गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : पहाड़गांव थाने की पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए बर्ड लाइन के पास, करपगाम होटल के सामने हुए ब्लाइंड हिट-एंड-रन केस को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। यह ऑपरेशन इंस्पेक्टर मोहम्मद इलियास, एसएचओ, थाना पहाड़गांव के नेतृत्व में चलाया गया। जानकारी के मुताबिक 17 मई की रात एक पैदल यात्री को तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक चालक फरार हो गया। हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर पहाड़गांव थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच का नेतृत्व एसआई मनीष नारायण ने किया, जिसमें एचसी रवि कुमार लिम्बू और पीसी शिव कुमार और राहुल मौर्य की एक समर्पित टीम ने सहायता की। जांच के दौरान क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज का विस्तार से विश्लेषण किया गया। विजुअल्स से पता चला कि इसमें शामिल वाहन एक मॉडिफाइड हेडलाइट वाली यामाहा आर15 मोटरसाइकिल थी। इस सुराग के आधार पर टीम ने इसी तरह की मोटरसाइकिल के मालिकों की पहचान करने के लिए स्थानीय गैरेज और वर्कशॉप में पूछताछ की। इसके बाद बर्ड लाइन इलाके में तलाशी ली गयी और कामराज नगर में एक संदिग्ध की पहचान हुई। संदिग्ध की पहचान सिप्पीघाट निवासी अविनित सिंह (22) के रूप में हुई, जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान उसने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। घटना के समय पहने गए हेलमेट, रेनकोट और कपड़ों के साथ मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस मामले को अजय राय, दानिप्स, एसडीपीओ दक्षिण अंडमान, तथा सनी गुप्ता, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, दक्षिण अंडमान जिले की समग्र देखरेख में सुलझाया गया। इसे लेकर आम जनता से अपील की गयी है कि वे अपराध या अवैध गतिविधियों से संबंधित कोई भी जानकारी 112, 03192-232100, या 03192-236641 पर पुलिस से संपर्क करके साझा करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in