पुलिस ने 88 लीटर अवैध शराब की जब्त

पुलिस ने 88 लीटर अवैध शराब की जब्त
Published on

श्री विजयपुरम : आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 88 लीटर अवैध शराब जब्त की। इस अभियान में एसआई विनीत कुमार मौर्य, प्रभारी पीएस कैंपबेल बे के नेतृत्व में एक पुलिस दल के साथ आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 88 लीटर लाहन पाई गई। इसके बाद फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया गया। इसके बाद आबकारी विनियमन के अनुसार 1876 के विनियम 6 की संबंधित धारा के तहत पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए हैं। यह ऑपरेशन अवैध शराब के आसवन को रोकने के लिए पुलिस स्टेशन कैंपबेल बे के प्रयासों को दर्शाता है। संपूर्ण तलाशी अभियान आदित्य कुमार, दानिप्स, एसडीपीओ कैंपबेल बे की देखरेख में और एसपी (डी) निकोबार राहुल एल नायर के समग्र पर्यवेक्षण और निर्देशन में चलाया गया। इसे लेकर आम जनता से अनुरोध है कि वे किसी भी अपराध या अन्य अवैध गतिविधियों से संबंधित जानकारी पुलिस को फोन नंबर 112, 03192-265242 और 9531856291 पर साझा करें।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in