ईद उल अजहा को लेकर पुलिस प्रशासन ने की बैठक

त्योहार को सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए लोगों को सरकारी दिशा निर्देशों से कराया गया अवगत
ईद उल अजहा को लेकर पुलिस प्रशासन ने की बैठक
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कालचीनी : ईद उल अजहा (बकरीद) त्योहार को लेकर कालचीनी पुलिस प्रशासन की ओर से मंगलवार को कालचीनी थाना क्षेत्र के समस्त मस्जिद और मदरसा कमेटियों को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कालचीनी के थाना प्रभारी गौरव हांसदा के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें कालचीनी थाना क्षेत्र के कालचीनी, चुआपाड़ा, चिंचुला, गांगुटिया, गारोपाड़ा, राजाभात, निमती, हैमिल्टनगंज, लताबाड़ी जैसे विभिन्न क्षेत्रों की मस्जिद एवं मदरसा कमेटियों के सदस्यगण शामिल हुए। इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर विशेषकर आगामी बकरीद त्योहार को लेकर चर्चा की एवं त्योहार के संबंध में प्रशासन की ओर से दिए गए तमाम दिशा निर्देशों से सबको अवगत कराया गया। इस दिन की बैठक में कालचीनी के थाना प्रभारी गौरव हांसदा, निमती आउटपोस्ट के प्रभारी समेत पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे। इस विषय पर तमाम मुस्लिम समाज व मस्जिद कमेटी की ओर से हैदर अली अंसारी ने कहा कि आगामी 7 तारीख को बकरीद का त्योहार है। गलत रास्ते को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर आना एवं गलत भावनाओं और हिंसा को त्याग कर अच्छाई की राह पर चलले का नाम ही कुर्बानी है। यह त्याग और बलिदान का त्योहार है। इस त्योहार को शांतिपूर्ण पालन करने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से क्षेत्र की तमाम मस्जिद एवं मदरसा कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया था। प्रशासन की ओर से सौहार्दपूर्ण बैठक की गई एवं हमें प्रशासनिक गाइडलाइन दी गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in