पुलिस ने लापता 6 बच्चों को चंद घंटों में बरामद कर परिजनों को सौंपा

अभिभावकों ने पुलिस के कार्य की सराहना की
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ तमाल सरकार, साथ में हैं थाना प्रभारी अनिल राज व अन्य
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ तमाल सरकार, साथ में हैं थाना प्रभारी अनिल राज व अन्य
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : चंडीतल्ला के गंगाधरपुर स्थित एक ईंटभट्ठा में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के लापता 6 बच्चों को बरामद कर पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया है। सभी बच्चों की उम्र चार से आठ वर्ष के बीच है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे पास के मंदिर में खिचड़ी खाने गए थे, देर होने पर बच्चे नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गये और आसपास उनकी तलाश करने लगे। मजदूरों ने ईंटभट्ठा मालिक तारक कर्मकार को घटना की जानकारी दी। तारक ने तुरंत चंडीतल्ला थाना को सूचना दी। चंडीतल्ला थाने ने सक्रियता दिखाई और 3 घंटे अंदर सभी बच्चों को बरामद कर लिया। एसडीपीओ तमाल सरकार के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गईं। पुलिस ने स्टेशन, अस्पताल, बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तलाश शुरू की और करीब तीन घंटे बाद सूचना मिली कि हावड़ा के निश्चिंदा थाना क्षेत्र में बच्चों को देखा गया है। पुलिस वहां से बच्चों को सुरक्षित बरामद कर चंडीतल्ला थाना लायी। थाना प्रभारी अनिल राज ने बच्चों को नए कपड़े दिए एवं खाने-पीने की व्यवस्था की और ईंटभट्ठा से वाहन भेजकर परिजनों को थाना बुलाया गया और बच्चों को सौंपा गया। एसडीपीओ तमाल सरकार ने बताया कि बच्चे रास्ता भटक कर बारुईपाड़ा स्टेशन पहुंच गए थे। वहां से ट्रेन पकड़कर निश्चिंदा स्टेशन पहुंचे और वहीं घूमते रहे। बच्चों को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। ईंटभट्ठा मालिक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से ये मजदूर झारखंड से यहां काम करने आते हैं और सीजन खत्म होने पर घर लौट जाते हैं। पुलिस की तत्परता से बच्चे सुरक्षित लौट आए। इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in