घोला में पुलिस का अभियान: 28 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Police operation in Ghola: 2 smugglers arrested with 28 grams of brown sugar
मादक के साथ दो अभियुक्तों को घोला पुलिस ने किया गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

घोला : बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान के तहत, घोला थाने की पुलिस को गुरुवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विवेकानन्द पल्ली स्थित शारदा आश्रम के निकट विशेष अभियान चलाया, जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संजीत दत्ता उर्फ आदि (32), निवासी जुगबेड़िया, और विश्वनाथ चाकी उर्फ पप्पू (38), निवासी रामकृष्णपल्ली, के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जब वे क्षेत्र में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त की फिराक में थे।

पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों की तलाशी ली, जिसके दौरान उनके कब्जे से एक प्लास्टिक पैकेट बरामद हुआ। इस पैकेट में संदिग्ध नारकोटिक कंट्राबेंड पदार्थ पाया गया, जिसकी जांच और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुष्टि हुई कि यह ब्राउन शुगर (हेरोइन) है। बरामद की गई ब्राउन शुगर की मात्रा 28.14 ग्राम मापी गई है।

Police operation in Ghola: 2 smugglers arrested with 28 grams of brown sugar
सांकेतिक फोटो

बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

यह गिरफ्तारी बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो क्षेत्र में नशीले पदार्थों के व्यापार पर नकेल कसने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मादक पदार्थों की तस्करी एक गंभीर सामाजिक समस्या है, और कमिश्नरेट पुलिस लगातार इस तरह के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रही है।

इस घटना के संबंध में, घोला थाने में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की सख्त धारा 21(b)/29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये दोनों तस्कर किस बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं और वे यह ब्राउन शुगर कहाँ से लाते थे और आगे कहाँ इसकी आपूर्ति करने वाले थे।

पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि इन दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ के बाद मादक पदार्थों की तस्करी के पूरे चेन का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके। क्षेत्र में इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है, जबकि स्थानीय निवासियों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in