हुगली में पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के जरिये चलाया जागरूकता अभियान

डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र वक्तव्य रखते हुए
डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र वक्तव्य रखते हुए
Published on

हुगली : हुगली ग्रामीण पुलिस के मोगरा थाना की ओर से कांटापुकुर मोड़ पर "सेफ ड्राइव, सेव लाइफ" अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा के नियमों का महत्व बताया गया। पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी। डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है और अधिकतर लोग पुलिस के इस प्रयास में सहयोग भी कर रहे हैं। लोगों को हम बताना चाहते हैं कि जीवन आपका है और आपके पीछे आपका पूरा परिवार है। इसलिए आप सुरक्षित रहिए और दूसरे को भी सुरक्षित रखिए। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के थाने और ट्रैफिक विभाग ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम के तहत कई स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया। वहीं क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, चालकों एवं राहगीरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उत्तरपाड़ा ,श्रीरामपुर और चंदननगर- चुंचुड़ा के ट्रैफिक इंस्पेक्टरों ने पुलिस कर्मियों के साथ जगह जगह पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in