

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बाराटांग पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। 19 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन बाराटांग की टीम ने दक्षिण क्रीक क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी एसआई सुब्रमणि ने किया। अभियान के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 420 बोतल भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) बरामद हुई, जो अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान वी. दुरैसामी (47 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान वह शराब के परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर ही वाहन और पूरी शराब की खेप जब्त कर ली और आरोपी के खिलाफ संबंधित आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी और आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और इसका गंतव्य क्या था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
अंडमान एवं निकोबार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि द्वीप में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए विशेष जांच अभियान, छापेमारी और सतत निगरानी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि या आपराधिक कार्य की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन को दें या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, 112 और 03192-273344 पर संपर्क करें।
पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उनकी मदद के लिए उन्हें सम्मानित या पुरस्कृत भी किया जा सकता है। इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस तस्करों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आ रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।