

सन्मार्ग संवाददाता
कूचबिहार : गुप्त सूचना के आधार पर बॉक्सिरहाट थाने की पुलिस ने असम-बंगाल सीमा पर काफी मात्रा में शराब बरामद की। इस घटना में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात कूचबिहार जिले के बॉक्सिरहाट थाना क्षेत्र के असम-बंगाल सीमा पर जोड़ाई नाका प्वाइंट इलाके में उत्तर पूर्व भारत से होते हुए असम से एक गाड़ी बंगाल में प्रवेश कर रही थी जिसे रोककर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान पता चला कि गाड़ी के भीतर गुप्त स्थान बनाकर उसके भीतर शराब रखी गयी थी। यह शराब विभिन्न जगहों से होकर हरियाणा तक ले जायी जाती है। घटना में पुलिस ने सतीश नंदन हरियाणा निवासी और पवन नाम के व्यक्ति जो कि दिल्ली के रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में कूचबिहार के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल मीणा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस असम-बंगाल सीमा के जोड़ाई प्वाइंट क्षेत्र से एक गाड़ी को जब्त किया है जिसमें से 7 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। पुलिस इस घटना की बारीकी से जांच कर रही है।