तटीय सतर्कता मजबूत करने के लिए मछुआरों की सहभागिता, पुलिस ने सराहा

तटीय सतर्कता मजबूत करने के लिए मछुआरों की सहभागिता, पुलिस ने सराहा

तटीय सुरक्षा पर मछुआरों की अहम बैठक
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : तटीय सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 17 दिसम्बर 2025 को पंचायत हॉल, किशोरीनगर में मछुआरा निगरानी समूह की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर एवं मध्य अंडमान की पुलिस अधीक्षक (जिला) श्वेता के. सुगथन ने की। बैठक में एसडीपीओ डिगलीपुर अंकेश यादव, सहायक निदेशक मत्स्य विभाग तपन कुमार, कालीघाट थाना प्रभारी उप-निरीक्षक शिवेंद्र नाथ हलदर सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक में 50 से अधिक मछुआरों ने सक्रिय सहभागिता की। बैठक का उद्देश्य मछुआरा समुदाय को तटीय सतर्कता के प्रति जागरूक करना और सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करना था। मछुआरों को तटरेखा की सुरक्षा में ‘आंख और कान’ की भूमिका निभाने के महत्व से अवगत कराया गया तथा उनसे अपील की गई कि मछली पकड़ने के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि, जलयान या हलचल की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। पुलिस के साथ रीयल-टाइम सूचना साझा करने पर विशेष जोर देते हुए संभावित खतरों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता बताई गई। अध्यक्ष ने मछुआरा समुदाय के सहयोग की सराहना करते हुए हाल ही में संचालित ‘एंटी-पोचिंग ऑपरेशन’ में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया, जिसके परिणामस्वरूप आठ म्यांमारी घुसपैठियों की गिरफ्तारी, एक डिंगी की जब्ती तथा लगभग 800 किलोग्राम समुद्री ककड़ी की बरामदगी संभव हो सकी। उत्तर एवं मध्य अंडमान जिला पुलिस ने सुरक्षित तटरेखा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी हितधारकों, विशेषकर मछुआरा समुदाय से भविष्य में भी निरंतर सहयोग की अपील की है। आम जनता से आग्रह किया गया है कि किसी भी अपराध या अवैध गतिविधि से संबंधित सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा फोन नंबर 100, 112 और 03192-273344 पर दें। सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी तथा उन्हें उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in