सिंगुर में पीएम का दौरा: खुरिगाछी में नये रेल स्टेशन की मांग

पोस्टर और ज्ञापन के जरिए उठायी आवाज
सिंगुर में पीएम का दौरा: खुरिगाछी में नये रेल स्टेशन की मांग
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : सिंगुर के टाटा मैदान में आगामी 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले ही चांपदानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुरिगाछी इलाके में नए रेल स्टेशन की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है।

प्रधानमंत्री की जनसभा को ध्यान में रखते हुए सिंगुर, चंदननगर, भद्रेश्वर और बंडेल इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों के माध्यम से खुरिगाछी में रेल स्टेशन की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मांग कोई नई नहीं है, बल्कि वर्षों से लंबित है।

खुरिगाछी के लोग लंबे समय से वैद्यबाटी और भद्रेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच खुरिगाछी स्टेशन की स्थापना की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। इसके अलावा, मांग को लेकर पहले रेल अवरोध जैसे आंदोलन भी किए गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हावड़ा–बंडेल मुख्य रेल शाखा पर वैद्यबाटी और भद्रेश्वर स्टेशनों के बीच दूरी काफी अधिक है। इस कारण खुरिगाछी और आसपास के इलाकों के यात्रियों को रोजमर्रा की यात्रा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषकर छात्र, नौकरीपेशा लोग और बुजुर्गों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

खुरिगाछी में यदि नया रेलवे स्टेशन स्थापित किया जाता है तो इससे चांपदानी क्षेत्र के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय व्यापार, शिक्षा और आवागमन में भी सुधार होगा। लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान या उसके बाद उनकी वर्षों पुरानी मांग पर ध्यान दिया जाएगा।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे विकास के विरोध में नहीं हैं, बल्कि बेहतर परिवहन सुविधा की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि खुरिगाछी में रेल स्टेशन बनने से पूरे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in