

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 3 मार्च 2025 को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ स्थित गिर नेशनल पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया और विभिन्न वन्यजीवों की फोटोग्राफी भी की। पीएम मोदी ने खासतौर पर कई शेरों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की।
पीएम मोदीप्रोजेक्ट लायन की करेंगे शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं, और अपने दौरे के दूसरे दिन वे गिर नेशनल पार्क पहुंचे। इस दौरान वे प्रोजेक्ट लायन की शुरुआत करेंगे और शेरों के संरक्षण से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे। गौरतलब है कि गिर नेशनल पार्क को एशियाई शेरों का दूसरा निवास स्थान माना जाता है। पीएम मोदी करीब 18 साल बाद इस पार्क का दौरा कर रहे हैं।
1965 में गिर की स्थापना की गई थी
गिर नेशनल पार्क भारत के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है, जो 1412 वर्ग किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी स्थापना वर्ष 1965 में एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में की गई थी। यह पार्क विशेष रूप से लुप्तप्राय एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है। यहां एशियाई शेर खुले में विचरण करते हैं, जो लगभग दो शताब्दी पहले मध्य पूर्व में पाए जाते थे।
600 से अधिक शेर रहते है गिर में
गिर नेशनल पार्क दुनियाभर में एशियाई शेरों की आखिरी प्राकृतिक आबादी का एकमात्र सुरक्षित आश्रय स्थल है। यह न केवल शेरों का घर है, बल्कि 2,375 से अधिक प्रजातियों के वन्यजीवों का भी निवास स्थान है। यहां 600 से अधिक शेरों के अलावा भारत के सबसे बड़े हिरण प्रजाति, नीलगाय, सांभर, चीतल, बारहसिंगा और चिंकारा भी पाए जाते हैं।
इसके अलावा, तेंदुए, लोमड़ियां, भालू, बड़ी पूंछ वाले लंगूर, लकड़बग्घे, मगरमच्छ और अन्य कई जीव इस पार्क में देखे जा सकते हैं। यहां पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां भी पाई जाती हैं, जिससे यह जगह पक्षी प्रेमियों के लिए बेहद खास बन जाती है।
आप भी जा सकते हैं गिर
गिर नेशनल पार्क में धतरवाड़ी, शिंगोडा, हिरण, शेत्रुंजी, रावल, मछुंदरी और अंबजल सहित कुल सात प्रमुख नदियां और झीलें बहती हैं, जो यहां के वन्यजीवों के लिए जल का प्रमुख स्रोत हैं। पार्क में जीप सफारी का रोमांचक अनुभव लिया जा सकता है, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन की जा सकती है। सफारी के लिए सुबह 6:30 से 9:30 बजे और दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक का समय निर्धारित है। गिर नेशनल पार्क की यात्रा के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है, जबकि जून से सितंबर के बीच यह पार्क बंद रहता है।